Best ideas For Small business 2021 in hindi

Best ideas For Small business 2021 in hindi

Best ideas For Small business 2021कई लोगों के पास पैसा कम होता है तो वह छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं | अधिकतर लोग जो अपना बिजनेस शुरू करते हैं | वह छोटा बिजनेस ही शुरू करते हैं और धीरे-धीरे उस बिजनेस को बड़ा करने की कोशिश करते हैं | बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने छोटे बिजनेस को आज बहुत बड़े बिजनेस में बदल दिया है | 

कोई भी शुरुआत पहले छोटी चीज से होती है धीरे-धीरे वह बड़ी होती चली जाती है और हमारे मेहनत के हिसाब से वह दुगनी चौगुनी होती चली जाती है | अगर हम अपने बिजनेस में अच्छा पैसा लगाएं और अच्छी मेहनत करें तो हमें जो इसका नतीजा बहुत अच्छा निकलता है | अगर आप एक ग्रामीण परिवार से संबंध रखते हैं या अभी ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो मैं आपको समझा दूंगा कि आप पहले एक छोटा बिजनेस शुरू करें | 
धीरे-धीरे जवाब को मुनाफा होने लग जाए तो आपस में और पैसा लगा सकते हैं  | तो आइए आज मैं कुछ Small business Ideas के बारे में बात करूंगा | जिसकी मदद से आप कम पैसे में ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | नीचे मैंने कुछ छोटे बिजनेस के लिस्ट बनाए हुए हैं जिसमें आप अपने रूचि और पैसे के हिसाब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

Small Business Ideas

Best ideas For Small business 2019

Ice Cream बनाने का बिजनेस 

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे ज्यादा जरूरी है कि कि स्थान का चुनाव किया जाए | अक्सर आपको उस स्थान का चुनाव करना चाहिए | जहां पर बच्चों की संख्या ज्यादा हो | क्योंकि बच्चों को Ice Cream खाने में बहुत अच्छा लगता है | क्योंकि इस व्यवसाय में आपके जो ग्राहक हैं वह ज्यादा से ज्यादा तर बच्चे ही होंगे |

क्योंकि Ice Cream बच्चे बहुत ज्यादा खाते हैं | तो इसलिए आपको ऐसे जगह का चुनाव करना है जहां पर बच्चों की संख्या ज्यादा हो | इस तरह आप Small Business Idea अपना कर एक अपना कारोबार खोल सकते हैं  |

कपड़ो मे कढ़ाई करने का बिजनेस 

अगर आपको कपड़े पर कढ़ाई करना आता है तो यह बहुत ही अच्छी बात है | क्योंकि कढ़ाई करने से जो कपड़े हैं उनकी सुंदरता और बढ़ जाती है | दुनिया में हर इंसान कपड़ा तो जरूरी पहनता है | अगर कपड़ो पर कढ़ाई हुई होती है तो कपड़ा देखने में और सुंदर लगता है | अक्सर औरतों में अच्छे और कढ़ाई वाले कपड़े पहनने का बहुत शौक होता है | 

आप किसी दुकानदार से इस विषय में बात करके उनके साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं | इसमें आपको ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी | तो यह Small Business Idea आपके लिए बहुत ही कारगार साबित होगा |

किराने का दुकान (Grocery general store business)

इस बिजनेस को आप ग्रामीण या शहरी स्थान पर खोल कर बहुत ही अच्छा फायदा कमा सकते हैं | मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आजकल हर किसी इंसान को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए किराने की दुकान पर जाना ही पड़ता है |

अगर उसे दूध लेना हो, चीज नहीं लेना हो, नमक लेना हो आदि है सब समान किराने की दुकान पर ही मिलता है | और यह सारे सामान हर व्यक्ति हर दिन इस्तेमाल करता है | अगर आप अपना भी किराने का दुकान खोलते हैं तो आपको कुछ ना कुछ फायदा जरुर होगा  |

चाय का स्टाल 

यह व्यवसाय आपको हर जगह देखने को मिलता है | क्योंकि इंडिया में हर कोई चाय जरूर पीता है | शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो चाय पीना पसंद ना करता हो | ऐसी स्थिति में आप अपना बिजनेस खोल सकते हैं | बल्कि देखा गया है कि यह बिजनेस इंडिया में बहुत ही ज्यादा है | परंतु फिर भी इसमें कमाई है | 

आपको अपने चाय का स्टाल किसी फैक्ट्री के आसपास या किसी ऐसी जगह जहां पर भीड़ भाड़ ज्यादा हो अरे खोलना चाहिए | क्योंकि ऐसी जगह पर लोगों का आपके दुकान पर आने की संभावना ज्यादा रहती है | क्योंकि आजकल कोई भी किसी को मिलता है तो पहले चाय पीना को ही पूछता है | या कोई सफर में जाता है तो भी वह चाय पीता है | आजकल फैक्ट्री वाले भी लंच के टाइम चाय पीते हैं |

फल और सब्जी बेचने का बिजनेस 

अगर आप बेरोजगार हैं तो आप फल और सब्जी बेचने का बिजनेस भी कर सकते हैं | इसमें आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती | आप कब पैसे में भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं | आप ऐसे स्थान पर दुकान खोलना चाहिए जहां पर लोगों की संख्या ज्यादा हो | क्योंकि आपको पता ही है हर कोई इंसान भोजन तो खाता ही है |

 और उन्हें फल और सब्जी खरीदने के लिए मंडी जाना पड़ता है | यदि आप की दुकान पास में होगी तो सभी इलाके के लोग आपके पास ही सब्जी और फल लेने आएंगे | अगर आप उनके साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखते हैं तो आप बहुत ही आगे जाएंगे | अगर आपके पास एक ठेला है तो गली गली में घूम कर भी आप फल और सब्जी भेज सकते हैं |

साइकिल बनाने का बिजनेस

आपने देखा होगा हर कोई सागर तो चलाता ही है | परंतु आज मोटरसाइकिल की संख्या बहुत ही बढ़ गई है | पर फिर भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें साइकिल चलाना अच्छा लगता है | तो उन्हें कहीं आना जाना होता है तो वह साइकिल ही चला कर आते जाते हैं | 

अगर साइकिल में कुछ खराबी होती है तो उन्हें बनवाने के लिए कहीं ना कहीं तो जाना ही पड़ता है | अगर ऐसे मे आपके दुकान उनके नजदीक होगी तो वह अपना साइकिल आपके पास ही बनवाने आएंगे | परंतु इस कारोबार के लिए आपको साइकिल की रिपेयर करना आना चाहिए |

ब्रेड बनाने काबिजनेस 

आजकल तो आप ने हर किसी को देखा हो कि हर कोई अपने अपने काम में व्यस्त रहता है | ऐसे में उन्हें हर रोज सुबह ड्यूटी भी जाना होता है | लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता कि वह सुबह कुछ बनाकर खा कर जाए |

 ऐसे में ब्रेड बहुत ही सहायता करता है | क्योंकि ब्रेड में थोड़ा सा मक्खन लगाकर उसे आसानी से खाने लायक बनाया जा सकता है | क्योंकि इसे पकाने की जरूरत नहीं पड़ती और या Easy To eat होता है |

साबुन बनाने का बिजनेस 

इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं | मार्केट में कई प्रकार के साबुन होते हैं जैसे कि नहाने वाला नहाने वाला साबुन कपड़ा धोने वाला साबुन आदि | ऐसे में आप भी अपना साबुन बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं | परंतु इस में कंपटीशन भी ज्यादा है | 

अगर आप का साबुन कपड़ा धोने में अच्छा है या नहाने में अच्छा है तो सभी लोग उस साबुन का इस्तेमाल जरुर करेंगे | ऐसे मे पहले आप साबुन बनाकर अपने पड़ोसी को इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं | अगर नतीजा अच्छा रहा तो आप इसे मार्केट में जल्द से जल्द भेज सकते हैं | अगर कुछ प्रॉब्लम हो तो आप उसे सुधार भी सकते हैं |

पान का दुकान 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग पान खाते हैं | ऐसे बहुत सारे शहर और स्थान आपको मिल जाएगा जहां पर लोग अक्सर पान खाते हैं | इसलिए आप उस स्थान पर पान का दुकान खोलकर अपना छोटा सा कारोबार शुरू कर सकते हैं |


 अगर वहां पर लोग पान ज्यादा खाते हैं तो आपके बिक्री भी बहुत ज्यादा हो गी और उससे आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा | आप ऐसे स्थान का चुनाव ना करें जहां पर लोगों को पान खाना पसंद ही ना हो नहीं तो आपका सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा |

मोमबत्ती बनानेका बिजनेस 

इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं | इसके लिए आपको पहले मोमबत्ती बनाना सीखना होगा और अगर आपको मोमबत्ती बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं | आपने अक्सर देखा होगा कि लोग घरों में मोमबत्ती का इस्तेमाल जरूर ही करते हैं | 


आपने अक्सर त्योहारों में देखा ही होगा कि लोग अपने घरों को सजाने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं | जिससे कि घर देखने में उज्जवल और अच्छा लगता है | अगर आपको भी मोमबत्ती बनाना आता है तो आज से ही आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस 

यह एक ऐसी वस्तु है जिसका हर जगह इस्तेमाल किया जाता है | आपने अक्सर देखा होगा के पाठ पूजा और धार्मिक स्थानों पर अगरबत्ती जलाया जाता है | इसलिए आप भी अगरबत्ती बनाना जानते हैं तो आप अपना बिजनेस आसानी से खड़ा कर सकते हैं | और अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं | अगर आपके अगरबत्ती मार्केट में पसंद आई तो आप की बिक्री है वह बहुत बढ़ जाएगी |

खाना बनाने का बिजनेस 

अगर आपको बहुत अच्छा खाना बनाना आता है तो आप शादी विवाह मैं खाना बनाने का कार्य कर सकते हैं | आजकल बहुत सारे पार्टियों में लो खाना बनवाने के लिए  बावर्ची को लेकर जाते हैं | अगर आपको भी खाना बनाना आता है तो यह कार्य आप आसानी से शुरू कर सकते हैं |

 इसके लिए आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना आना चाहिए | अगर आपको बहुत ही अच्छा खाना बनाना आता है तो आप धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़ा कर पाएंगे |

बच्चो को पढ़ानेका बिजनेस 

अगर आप ग्रामीण स्थान में रहते हैं तो आप वहां का बच्चों को पढ़ा कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं | आपने देखा होगा की आजकल हर जगह के बच्चों को पढ़ने का बहुत ही शौक है | और हर बच्चे पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करना चाहते हैं |


 ऐसे में आप अपने आस पड़ोस के बच्चों को पढ़ा करो उनसे कुछ पैसे कमा सकते हैं | आजकल हर कोई बच्चा पढ़ना चाहता है और पढ़कर कुछ बनना चाहता है | ऐसे में आप उन को शिक्षा देकर उनकी सहायता कर सकते हैं और कुछ पैसे कमा सकते हैं |

पौधे बेचने का बिजनेस 

अगर आपके पास अपना खुद का जमीन है तो आप उस स्थान पर नर्सरी खोल सकते हैं | ऐसे में तो आपका वातावरण भी बहुत स्वच्छ रहेगा | और जिन लोगों को पौधों की जरूरत होगी वह पौधे खरीद कर भी ले जाएंगे | आपने शहरों में अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों के बाहर कुछ पौधे जरूर लगाते हैं | इससे घर देखने में भी अच्छा लगता है और साथ ही साथ वातावरण में स्वच्छ रहता है |

मोबाइल रिपेयर बिजनेस 
आजकल हर किसी के पास देखो तो मोबाइल जरूर ही होगा | मोबाइल हमारे जिंदगी के साथ जुड़ सा गया है | और हर किसी व्यक्ति को अच्छे-अच्छे मोबाइल चलाने का शौक होता है तो ऐसे में आप अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं | अगर मोबाइल में कुछ भी खराबी आती है तो वह मोबाइल को बनाने के लिए आपके पास ही आएंगे | मोबाइल रिपेयर का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है | जैसे आप शुरू करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

बिजली का काम 

अगर आपको बिजली का काम आता है तो आप अपने इलाके में एक बिजली का दुकान भी खोल सकते हैं | अगर आपके इलाके में लाइट चली जाती है या किसी तरीके की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप को ठीक करने के लिए बुलाया जाएगा | ऐसे में आप अपना रोजगार चला सकते हैं | अगर किसी का कुछ भी बिजली का सामान खराब होता है तो वह रिपेयर के लिए भी आपके पास ही अपना समान लेकर आएगा | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बिजली का काम आना चाहिए |

कपड़ा सिलने का बिजनेस 

अगर आपको कपड़ा सिलना आता है तो आप कपड़ा सिलने का बिजनेस खोल सकते हैं | क्योंकि आजकल हर त्यौहार हर किसी न किसी पार्टी के लिए लोग नवे नवे कपड़े जरूर पहनते हैं | अगर वह कपड़ा खरीदते हैं तो उन्हें सिलवाने की भी जरूरत तो पड़ती ही होगी ऐसे में आप उनका कपड़ा सील कर उनकी मदद कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं | अगर डिजाइनर कपड़ा सिलते हैं तो आप को उसके कुछ ज्यादा पैसे भी मिल जाते हैं |

दोस्तों मैंने ऊपर कुछ Small Business Ideas आपके साथ share किए हैं | अगर दोस्तों आपको इनमें से कोई बिजनेस करना है तो आप आसानी से कर सकते हैं | और अगर आपको हमारा कुछ सुझाव चाहिए तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे 

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel